Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन को संस्कृत करने वाला आत्मानुगत विधान गढ़ना होगा

मन को संस्कृत करने वाला आत्मानुगत विधान गढ़ना होगा
राष्ट्रहित के लिए लघुवृत्तों की वृत्ति से निकलना होगा
है परिधि बड़ी और लक्ष्य विराट अनवरत निरत चलना होगा
तुष्टि-पुष्टि की नीति त्यज विरत न्याय करना होगा
भारत-भू का व्यास निस्सीम धरती-आकाश बनना होगा
जाति धर्म का दम्भ त्याग मानी तिरंगे सा लहराना होगा
वन्देमातरम की गूँज सकल भूमण्डल में भरना होगा
गीता क़ुरान गुरुग्रन्थसाहिब बाइबल इंजील त्रिपिटक
इन सबका परिपालन आधार ये संविधान रखना होगा
हर छोटी बड़ी सीमाओं पर प्रहरी रक्षक बनना होगा
भारत को अपना कहते हो तो भारतीय बनना होगा

 #toyou#my❤country#incredibleindia#अतुल्यभारत#iloveindia#proudtobeanindian#yqresolution#happyrepublicday
मन को संस्कृत करने वाला आत्मानुगत विधान गढ़ना होगा
राष्ट्रहित के लिए लघुवृत्तों की वृत्ति से निकलना होगा
है परिधि बड़ी और लक्ष्य विराट अनवरत निरत चलना होगा
तुष्टि-पुष्टि की नीति त्यज विरत न्याय करना होगा
भारत-भू का व्यास निस्सीम धरती-आकाश बनना होगा
जाति धर्म का दम्भ त्याग मानी तिरंगे सा लहराना होगा
वन्देमातरम की गूँज सकल भूमण्डल में भरना होगा
गीता क़ुरान गुरुग्रन्थसाहिब बाइबल इंजील त्रिपिटक
इन सबका परिपालन आधार ये संविधान रखना होगा
हर छोटी बड़ी सीमाओं पर प्रहरी रक्षक बनना होगा
भारत को अपना कहते हो तो भारतीय बनना होगा

 #toyou#my❤country#incredibleindia#अतुल्यभारत#iloveindia#proudtobeanindian#yqresolution#happyrepublicday