तेरे नाम के कई और भी, शख़्स मिल जाते हैं मुझे, मगर तेरे अलावा अब भी कोई नज़र ही नहीं आता। क्यूँकी तुम्हारे अलावा तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता। इकराश़ #नज़र_ही_नहीं_आता पर कुछ और ख़्याल पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें। #YqBaba #YqDidi #ikraashnaama #नज़र_ही_नहीं_आता