Nojoto: Largest Storytelling Platform

#मैं चाहता हूं..! कई महीनो बाद तुम एक

#मैं चाहता हूं..!             
कई महीनो बाद तुम एक रोज़ मुझे कॉल करो,और वो कॉल रिसीव ही न की जाये फिर तुम एक और कोशिश करो कॉल करने की और फिर रिसीव न हो,फिर तुम्हे थोड़ी फ़िक्र हो कॉल का कोई जवाब नहीं आने का, फिर तुम  परेशान हो जाओ, तुम सोचो मेरे बारे में,मेरा हर बात,मेरा आवाज़,मेरा चेहरा तुम्हारे लिए मेरा फिक्र मेरे साथ बिताया हर एक लम्हा याद आए तुम्हे।।

continue reading in captions
👇👇👇👇👇 #मैं चाहता हूं..!            
कई महीनो बाद तुम एक रोज़ मुझे कॉल करो,और वो कॉल रिसीव ही न की जाये फिर तुम एक और कोशिश करो कॉल करने की और फिर रिसीव न हो,फिर तुम्हे थोड़ी फ़िक्र हो कॉल का कोई जवाब नहीं आने का, फिर तुम  परेशान हो जाओ, तुम सोचो मेरे बारे में,मेरा हर बात,मेरा आवाज़,मेरा चेहरा तुम्हारे लिए मेरा फिक्र मेरे साथ बिताया हर एक लम्हा याद आए तुम्हे। फिर कुछ लम्हों के बाद तुम फिर कॉल , मैसेज करो जिसका कोई जवाब ना मिले फिर तुम अचानक बेचैन हो जाओ, तुम्हे सबकुछ याद आता रहे "सबकुछ" ओर एक दिन तुम्हे नींद ना आए तो सिर्फ मेरा याद आए फिर  हमसे बात करने की हर नाकाम कोशिश करने के बाद भी बात ना हो तो  तुम फोन कि गैलरी खोल कर मेरा फोटो देखो, फिर तुम्हे गुस्सा आए, रोना आए की मै किस हाल में जी रही हूं, जैसे - परेशान होना क्या होता है, टूट जाना क्या होता है। फिर जब कुछ अच्छा नहीं लगेगा तब तुम मुझे हर जग ढूंढो।               
बस एक आखरी बार मुझको देखना चाहो, सुनना चाहो, मेरे सीने से लगना चाहो,मुझसे लिपट कर रोना चाहो उस प्यार के लिए जो सिर्फ ओर सिर्फ मुझे मिल सकता था। मै चाहता हूं...! तुम महसूस करो दिल का टूटना,अकेले में रोना ,रात रात भर जागना। बस हर  वक़्त किसी नसे कि जरूरत पड़े नींद की गोलियां भी कोई काम ना करे तुम हर वक़्त सोते जागते मुझे याद करो, बस मै ही तुम्हारे दिमाग में रहुं।उस वक़्त जब तुम्हारे साथ ये👆सब हो तब शायद तुम्हे समझ आए कि तुम कितना गलत थे, तुमने क्या किया है ओर तुम्हे क्या मिला था, तुमने क्या खो दिया।तब तुम्हे समझ आएगा कि मै किस हाल में हूं।मै ये सब चाहता हूं ,हां पर ये सच है कि में आज भी तुम्हारी व्हाट्सअप डीपी save करता हूं तुम्हे ऑनलाइन देखता हूं, मैसेज टाइप कर के मैसेज नहीं करता हूं,  अब सुनो..! नहीं करूंगा कॉल मैसेज, क्योंकि मै चहता हूं तुम एक बार ये👆सब महसूस कर सको   जो मै रोज करता हूं।        #रोज करता हूं।।।।।👆
#मैं चाहता हूं..!             
कई महीनो बाद तुम एक रोज़ मुझे कॉल करो,और वो कॉल रिसीव ही न की जाये फिर तुम एक और कोशिश करो कॉल करने की और फिर रिसीव न हो,फिर तुम्हे थोड़ी फ़िक्र हो कॉल का कोई जवाब नहीं आने का, फिर तुम  परेशान हो जाओ, तुम सोचो मेरे बारे में,मेरा हर बात,मेरा आवाज़,मेरा चेहरा तुम्हारे लिए मेरा फिक्र मेरे साथ बिताया हर एक लम्हा याद आए तुम्हे।।

continue reading in captions
👇👇👇👇👇 #मैं चाहता हूं..!            
कई महीनो बाद तुम एक रोज़ मुझे कॉल करो,और वो कॉल रिसीव ही न की जाये फिर तुम एक और कोशिश करो कॉल करने की और फिर रिसीव न हो,फिर तुम्हे थोड़ी फ़िक्र हो कॉल का कोई जवाब नहीं आने का, फिर तुम  परेशान हो जाओ, तुम सोचो मेरे बारे में,मेरा हर बात,मेरा आवाज़,मेरा चेहरा तुम्हारे लिए मेरा फिक्र मेरे साथ बिताया हर एक लम्हा याद आए तुम्हे। फिर कुछ लम्हों के बाद तुम फिर कॉल , मैसेज करो जिसका कोई जवाब ना मिले फिर तुम अचानक बेचैन हो जाओ, तुम्हे सबकुछ याद आता रहे "सबकुछ" ओर एक दिन तुम्हे नींद ना आए तो सिर्फ मेरा याद आए फिर  हमसे बात करने की हर नाकाम कोशिश करने के बाद भी बात ना हो तो  तुम फोन कि गैलरी खोल कर मेरा फोटो देखो, फिर तुम्हे गुस्सा आए, रोना आए की मै किस हाल में जी रही हूं, जैसे - परेशान होना क्या होता है, टूट जाना क्या होता है। फिर जब कुछ अच्छा नहीं लगेगा तब तुम मुझे हर जग ढूंढो।               
बस एक आखरी बार मुझको देखना चाहो, सुनना चाहो, मेरे सीने से लगना चाहो,मुझसे लिपट कर रोना चाहो उस प्यार के लिए जो सिर्फ ओर सिर्फ मुझे मिल सकता था। मै चाहता हूं...! तुम महसूस करो दिल का टूटना,अकेले में रोना ,रात रात भर जागना। बस हर  वक़्त किसी नसे कि जरूरत पड़े नींद की गोलियां भी कोई काम ना करे तुम हर वक़्त सोते जागते मुझे याद करो, बस मै ही तुम्हारे दिमाग में रहुं।उस वक़्त जब तुम्हारे साथ ये👆सब हो तब शायद तुम्हे समझ आए कि तुम कितना गलत थे, तुमने क्या किया है ओर तुम्हे क्या मिला था, तुमने क्या खो दिया।तब तुम्हे समझ आएगा कि मै किस हाल में हूं।मै ये सब चाहता हूं ,हां पर ये सच है कि में आज भी तुम्हारी व्हाट्सअप डीपी save करता हूं तुम्हे ऑनलाइन देखता हूं, मैसेज टाइप कर के मैसेज नहीं करता हूं,  अब सुनो..! नहीं करूंगा कॉल मैसेज, क्योंकि मै चहता हूं तुम एक बार ये👆सब महसूस कर सको   जो मै रोज करता हूं।        #रोज करता हूं।।।।।👆