White चलो अपने दुखसुख की पोटली लेकर दोस्तों से मिलते हैं सुना है दोस्त हर दर्द की दवा करते है कुछ उनकी सुनेगे कुछ अपनी सुनायेंगे गुजरे पलों को याद कर मुस्करायेंगे भूल कर जीवन की कटूता बात बात पर खिलखिलायेंगे गर कोई गम भी हो तो दो चार आँसू बहायेगे भरोसा है उन पर वो दिलासा जरूर दिलायेगें जब यादों का कोई नगमा छिड़ेगा सब मिल एक साथ गुनगुनायेगे चलो अपने दुख सुख की पोटली लेकर एक बार दोस्तों से मिलते है । ©Arcnana chitranshi #Friendship #labjjindgike#Archanachitranshi