Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहाँ मीठे फल हर कोई खाना चाहता है! लेकिन कड़वे फल

यहाँ मीठे फल हर कोई खाना चाहता है! 
लेकिन कड़वे फल खाने पड़ ही जाते है! 
जो सारी जिंदगी सिर्फ मीठे फल ही खाता है! 
वो निश्चित ही इन कड़वे फलों से डरता ही रहता है! 
मीठा खाने का शोक तो रखो! 
लेकिन कड़वे का भय भी मत रखो! 
हर मीठी चीज़ आनंद दे सकती है! 
लेकिन हर कड़वी चीज़ कुछ सीख दे सकती है!

©Abhi Yadav
  #strugglesoflife