मांँ बाप होते अपने गुलिस्तांँ के गुलचीं। रखते अपने हर फूल का खयाल मरते दम तक। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "गुलचीं" "gulchii.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है माली एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है a florist, a flower gatherer. अब तक आप अपनी रचनाओं में माली शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द गुलचीं का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- गुल-ओ-लाला पे आख़िर कर रहा है ग़ौर क्या गुलचीं ये वो ख़ूँ है जो टपका था कभी चश्म-ए-अनादिल से