Nojoto: Largest Storytelling Platform

नाराज़ सरकार अगर. मौन है, तो क्या हुआ,

नाराज़  सरकार   अगर.   मौन   है,  तो   क्या   हुआ, रहने  दो,
अगर तुम मौन हुए तो, सदा के लिए, खामोश हो जाओगे!
तुम उठो, चल पड़ो, सड़कों पे आओ,असहयोग की नीति तो अपनाओ,
है हौसलें, तो ये कुछ खास काम तो कर जाओ!
वरना आने वाली नस्लें, कहीं तुम्हें नकारा ना समझे,
अब तो,होश में आओ, तुम लोकतंत्र के भाग्यविधाता हो,

सरकार   अगर.   मौन   है,  तो   क्या   हुआ, रहने  दो,
अगर तुम मौन हुए तो, सदा के लिए, ख़ामोश हो जाओगे!



-sabeel ahmad #तन्हा_परिंदा #sabeelahmad #mob #Lynching #nojoto #Jashan_shayari
नाराज़  सरकार   अगर.   मौन   है,  तो   क्या   हुआ, रहने  दो,
अगर तुम मौन हुए तो, सदा के लिए, खामोश हो जाओगे!
तुम उठो, चल पड़ो, सड़कों पे आओ,असहयोग की नीति तो अपनाओ,
है हौसलें, तो ये कुछ खास काम तो कर जाओ!
वरना आने वाली नस्लें, कहीं तुम्हें नकारा ना समझे,
अब तो,होश में आओ, तुम लोकतंत्र के भाग्यविधाता हो,

सरकार   अगर.   मौन   है,  तो   क्या   हुआ, रहने  दो,
अगर तुम मौन हुए तो, सदा के लिए, ख़ामोश हो जाओगे!



-sabeel ahmad #तन्हा_परिंदा #sabeelahmad #mob #Lynching #nojoto #Jashan_shayari
jashanshayari7419

SundayAlfaz

New Creator