#MessageOfTheDay मिट्टी की कृति द्वारा मिट्टी से बने कुल्हड़ में मिट्टी-सी सोंधी ख़ुशबू से सजी मिट्टी के पात्र में समाहित चाय का स्वाद लेना बहुत कुछ सिखाती है कि मिट्टी से बनी मिट्टी की कृति को एक दिन मिट्टी में ही मिल जाना है तो फिर मिट्टी से ही बने दूसरे मिट्टी की कृतियों से केवल जाति, धर्म या रुपयों के अहंकार में मिट्टी से नफ़रत का अर्थ है उस परमात्मा के सृजन से नफ़रत और उसका परिणाम तो सब जानते हैं कि मिट्टी से बने होकर हम सब एक दिन मिट्टी में ही मिट्टी हो जाते हैं। ©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #चाय #कुल्हड़ #Nojoto #nojotohindi Shashank Tripathi NIHAR #Messageoftheday