Nojoto: Largest Storytelling Platform

World Ozone Day ये पृथ्वी *********** हम अपने घर म

World Ozone Day ये पृथ्वी
***********
हम अपने घर मे रहते हैं उसे साफ सुथरा रखते हैं
ये घर मेरा गुजरात राजकोट city मे हैं, गुजरात राज्य
हमारे इंडिया मे हैं हमारा इंडिया एशिया मे हैं एशिया
अफ्रीका, अमेरिका और अन्य देश हमारी पृथ्वी मे हैं
और हमारी पृथ्वी इस भ्रमड मे हैं जो बहुत विशाल हैं
अपने छोटे या बड़े घर से इतना प्यार तो अपनी पृथ्वी
से क्यो नहीं, ये हैं तो हम हैं, इसे भी साफ रखना, स्वच्छ
रखना हर इंसान का फर्ज़ हैं अगर ये दूषित रहेगी तो
धीरे धीरे बहुत सी समस्या आएगी जैसे corona आया
और इसने मौत का ताड़व मचाया, world ozone day
तो मनाते हैं पर इस का मतलब नहीं जानते ना किसी
को ठीक से पता हैं, pollution के कारण हमारी outer
परत मे छिद्र यानि hole हो गये हैं सूर्य की हानिकारक
किरणे, पृथ्वी के glaziers को पिघला रही हैं जिससे
तापमान बढ़ता घटता हैं और मौसम मे बहुत बदलाव
आ रहे हैं जहाँ कही ओले नहीं पड़े वहां भारी बर्फ बारी
हो रही, कही ज्यादा सूखा तो कही अति बाढ़ आ री, अभी
से सतर्क हो जाओ और पृथ्वी यानि अपने घर को बचाओ
🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #WorldOzoneDay
#Pollution
#POOJAUDESHI