माँ तुझे दिल से सलाम ©Amrit Yadav सोचिए क्या खौप होगा तालिबान का... जो एक मां ने अपने डेढ़ साल के लाल को एक दूसरे देश की फौज को सौप दिया, भगवान जाने फिर कभी उसका मुंह देख भी पाएगी या नहीं, जीने की जंग है साथ ना सही पर जिंदगी तो है, 🙏🏻🙏🏻🙏🏻😭😭 अब इस जहां से क्या वास्ता मेरा, मां को सारा जहान लिख दूं क्या, और किन शब्दों में नबाज़ु मां को, मां को बस माँ लिखा दूं क्या....