झूठ को दिल की आलमारी में हम पाले गए, ऐसा गिरें की ना किसी और से संभालें गए। रूठा रूठा सा इश्क़ मेरा रूठे रूठे से ख़ुद हम, वफा के सर पे बेवफा के सारे इल्जाम डालें गए। उम्र भर जिनके जवाब देने से कतराते रहे हम, जानबूझकर ही वो सवालात मुझपे उछाले गए। हवा को मालूम था कि अंधेरों से है बैर पुराना, इक झोंके में ज़िंदगी से चराग़ों के उजाले गए। #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #रूठारूठासाइश्क़ #kksc12 #yqdidi #yqbaba #love