Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बने हैं काम सब उलझन से मेरे यही अतवार हैं बच

White बने हैं काम सब उलझन से मेरे
यही अतवार हैं बचपन से मेरे

हवा भी पूछने आती नहीं अब
वो ख़ुश्बू क्या गई आँगन से मेरे

ज़मीं हमवार हो कर रह गई है
उड़ी है धूल वो दामन से मेरे

सुनो इस दश्त का हम-ज़ाद हूँ मैं
ये वाक़िफ़ है अकेले-पन से मेरे

हवा-ए-बे-दिली भी ख़ूब निकली
ख़लिश तक ले उड़ी जीवन से मेरे

©Jashvant
  #Sad_Status  Parul (kiran)Yadav  puja udeshi  vineetapanchal  Mukesh Poonia  Lalit Saxena