Nojoto: Largest Storytelling Platform

खामोशियों को पढ़कर जो दिल की बात समझ ले ऐसी नजर कह

खामोशियों को पढ़कर जो दिल की बात समझ ले ऐसी नजर कहांँ से ला पाऊंँ,
कहने को सभी अपने है पर जो दिल की बात समझ ले ऐसा यार कहांँ से लाऊंँ।

बिना देखे दिल को जिसे चैन ना आए जो बिन कुछ कहे ही सब समझ जाए,
जिसे देखते ही प्यार हो जाए और धड़कने लगे दिल ऐसा प्यार कहांँ से लाऊंँ।

जिसके साथ के बगैर एक कदम भी चलना मुश्किल हो पल काटे ना कट पाए,
दिल हो जिसका प्यार से भरा जहांँ में सबसे खूबसूरत ऐसा दिल कहांँ से पाऊंँ।

 नमस्ते🙏
प्रिय लेखक/ लेखिका✍️

यह प्रतिगिता का दूसरे चरण है। 
जिसमें आप सभी प्रतिभागियों को "५-१० पंक्तियों में लिखना है । 


 🎇 कुछ समय बाद ही आप सभी के लिए Task 2 upload किए जा रहे है जिन पर आप सभी को अपनी सह प्रतियोगी के साथ मिलकर रचना  लिखनी है ।
खामोशियों को पढ़कर जो दिल की बात समझ ले ऐसी नजर कहांँ से ला पाऊंँ,
कहने को सभी अपने है पर जो दिल की बात समझ ले ऐसा यार कहांँ से लाऊंँ।

बिना देखे दिल को जिसे चैन ना आए जो बिन कुछ कहे ही सब समझ जाए,
जिसे देखते ही प्यार हो जाए और धड़कने लगे दिल ऐसा प्यार कहांँ से लाऊंँ।

जिसके साथ के बगैर एक कदम भी चलना मुश्किल हो पल काटे ना कट पाए,
दिल हो जिसका प्यार से भरा जहांँ में सबसे खूबसूरत ऐसा दिल कहांँ से पाऊंँ।

 नमस्ते🙏
प्रिय लेखक/ लेखिका✍️

यह प्रतिगिता का दूसरे चरण है। 
जिसमें आप सभी प्रतिभागियों को "५-१० पंक्तियों में लिखना है । 


 🎇 कुछ समय बाद ही आप सभी के लिए Task 2 upload किए जा रहे है जिन पर आप सभी को अपनी सह प्रतियोगी के साथ मिलकर रचना  लिखनी है ।