Nojoto: Largest Storytelling Platform

करती हूँ कोशिश सभी को अपना बनाने की हार जाती हूँ ल

करती हूँ कोशिश
सभी को अपना बनाने की
हार जाती हूँ लेकिन
जो कोशिश करूँ क़दम बढ़ाने की

समझता कौन है किसको
स्पर्धा रहती आरोप लगाने की
बेवज़ह जो तूल देते
क्या ज़रूरत उन्हें समझाने की

वक़्त सब गिला मिटा देता
पर कोशिश क्या की सुधर जाने की
अचंभित हूँ दोस्ती की नब्ज़ देख 
क्या मिसाल दें अब किसी याराने की

हतप्रभ यह माहौल देख
क्या स्वार्थपरता इस ज़माने की
हाँ में हाँ जो नहीं कही
बारी फिर गर्दन कटवाने की

सब देख मुँह बन्द रखा
तब ही बात प्रशंसा पाने की
जो सच को 'बक दिया'
आ पड़ी तब जीभ कटवाने की

क्या कहूँ इस यारी की
आज मेरी कल तुम्हारी की
नमस्ते प्रणाम सबसे किया
बाकी ज़रूरत नहीं गले लगाने की..!
🌹 #mनिर्झरा 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqfeelings
#yqlifelessons 
#yqthoughts 
#heartbreak
करती हूँ कोशिश
सभी को अपना बनाने की
हार जाती हूँ लेकिन
जो कोशिश करूँ क़दम बढ़ाने की

समझता कौन है किसको
स्पर्धा रहती आरोप लगाने की
बेवज़ह जो तूल देते
क्या ज़रूरत उन्हें समझाने की

वक़्त सब गिला मिटा देता
पर कोशिश क्या की सुधर जाने की
अचंभित हूँ दोस्ती की नब्ज़ देख 
क्या मिसाल दें अब किसी याराने की

हतप्रभ यह माहौल देख
क्या स्वार्थपरता इस ज़माने की
हाँ में हाँ जो नहीं कही
बारी फिर गर्दन कटवाने की

सब देख मुँह बन्द रखा
तब ही बात प्रशंसा पाने की
जो सच को 'बक दिया'
आ पड़ी तब जीभ कटवाने की

क्या कहूँ इस यारी की
आज मेरी कल तुम्हारी की
नमस्ते प्रणाम सबसे किया
बाकी ज़रूरत नहीं गले लगाने की..!
🌹 #mनिर्झरा 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqfeelings
#yqlifelessons 
#yqthoughts 
#heartbreak