मत बताना किसी को कि दिल मेरा कहां है? मैं तो ठहरा हूँ वही पर पर अब जिस्म धुँआ है। मेरी राख से इश्क़ करके हवायें उड़ा ले जाती हैं। प्यासा तो फिर भी हूँ मैं पर समंदर जाने कहां है। मेरा आश्ना संगदिल हुआ उसकी वफायें कहां है? खुश था वो दूर होकर लाज न ओढ़ी बेरहम ने। मिज़ाज था खुशनुमा सा मैय्यत में मातम कहां है? #मातम #मैय्यत #love #bewafai #dhokha #feelings #sad #alone #broken #shadesoflife