Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मोहब्बत हैं तुमसे हमेशा रहेगी तुम्हें दूर जा

White मोहब्बत हैं तुमसे हमेशा रहेगी
तुम्हें दूर जाना था मगर देखना इन दूरियों में मेरी याद रहेगी
तरस जाओगे मेरे लिए इतना 
आँसू बहेंगे मगर मुलाकात ना होगी
जान जान कहने वाले थे तुम 
क्यूँ मेरी जिंदगी की हंसी छीन ली 
क्या इतना कमज़ोर था प्यार मेरा 
मैं तेरे लिए आज अनजान  बन गई 
मेरी हालत नहीं अब खुद से संभलने की 
काश मौत कह दे मुझसे चल साथ मेरे बहुत जी तुने तेरी ज़िंदगी
नहीं मिलेगा तुझे मेरे जैसा
ना मुझे सुकून पहले जैसा 
शायद खुद से ज्यादा किया भरोसा 
तभी बस तूने तो मेरी तकदीर बदल दी
लाख तक़लीफ़ हैं इस मोहब्बत 
मगर 
तुमसे हैं, तुमसे थी, तुमसे ही रहेगी

©writer....Nishu...
  #मेरी मोहब्बत तुमसे ही रहेगी

#मेरी मोहब्बत तुमसे ही रहेगी

198 Views