रात के करीब एक बजे थे| उनका कॉल आया और धीमी सी आवाज में वो बोली, मुझे तुमसे कुछ पूछना है। मैंने जवाब दिया; हा पूछो। क्या तुमको भी डर लगता है कि अगर कल हम भी आेरों की तरह जुदा हो गए तो क्या होगा। मैंने जवाब दिया, पहली बात तो ऐसा नहीं होगा, ना ही मै ऐसा सोचता हूं। मुझे तुम्हारा साथ चाहिए, जो आज है, वो कल हो ना हो पर मै इस आज को पूरी तरह जीना चाहता हूं, और जीता भी हूं। मुझे खुद के प्यार पर और ऊपर उस भगवान पर उतना ही विश्वास है जितना मुझे मेरी सांसों पर है, अगर मेरे लिए उसने तुम्हे चुना है, तो तुमको मुझसे कोई जुदा ही नहीं कर सकता। थोड़ी देर तक जब कोई जवाब नहीं आया तो पता चला वो सुनते सुनते सो भी गई। #Vo_Call #love #fear #story #life #writer