जब एक मर्द औरत को बदनाम करने के लिए सारे साम दाम दंड भेद अपना लेता है, और तब भी उसे चैन ना मिले तो बहुत आसानी से ये इलज़ाम लगा देता है कि कि औरत उसे अपने पास आने नहीं देती.... आखिरकार अपना पक्ष मजबूत बनाने के लिए उसे तब भी एक औरत कि ही जरूरत पड़ती है...💯 ©Srashti kakodiya.. #इल्ज़ाम