आज याद वो मंजर आ गया,जब आपको दुनिया से रुख़्सत किया, हंसी-खुशी कट रही थी जिंदगी अचानक आपने अलविदा कह दिया, तुझ से बिछड़ने के बाद ये जाना,आपके जाने से मानो घर खाली खंडर रह गया, तू नहीं था तेरे साथ दुनिया का रूठा रूठा सा एहसास रह गया। मुंतज़िर जिसे था मेरा ख्याबां,आज मेरी बगिया खारज़ार कर गया, गोद में पली जिसकी!...... दिल का टुकड़ा थी जिसकी, आज ना जाने, अपनी रुखसती से, दिल के टुकड़े-टुकड़े कर गया। याद है मुझे बाबुल मेरे,!.... हर बार!... तूने लाड लडाया है, अच्छा क्या हैं, बुरा क्या हैं!......उसका पहचान कराया हैं, आज तो कह गया अलविदा हमें अपने दिल के टुकड़ों को क़ैद-ए-हयात से तुम तो हो गए!.............. आज़ाद, बताओ हमें किस के भरोसे छोड़ कर आया था। #cinemagraph #tpc19 #theprompter #tp30c30f