Nojoto: Largest Storytelling Platform

White टीमटिमाती तारों से भरी ये काली रात मेरे हाथ

White टीमटिमाती तारों से भरी
ये काली रात 
मेरे हाथों मे तेरा हाथ
जिंदगी भर का हमारा साथ
और क्या कहूँ ए मेरे हमसफर
कमिया तो हर एक मे है
तो कुछ सिकवे गिले है
पर तेरी बेइन्तिहा मोहब्बत से
लब सिले है
फिर क्या ... 
मेरी फीकी सी दुनिया अब 
बहुत खास है
तू जो मेरे पास है 
मेरे हाथों मे तेरा हाथ है
जिंदगी भर का हमारा साथ है..।।

©RSridhiRs
  #लव
sreyanshipoetry5406

RSridhiRs

New Creator

लव

135 Views