प्यार की दुहाई देता है जमाना पर समय आने पे साथ नहीं प्यार करने वालो को सिवाए तिरिष्कार के ये दुनिया कुछ नही देती है कभी किसी को जान से मार डालने की धमकी देकर डराया जाता है तो कभी किसी को जिमेदारियो के बोझ तले दबाया जाता है तो कभी भावनाओ में उलझाकर फुसलाया जाता है गर कोई पा भी ले लड़ कर अपनी मोहब्बत को इस ज़माने में तो उम्र भर उसे भाग जाने का ताना देती हैं चाहे वो मर भी मिटे अपने परिवार की खुशियों के लिए फिर भी उसे मरते दम तक सम्मान के लिए तरसा देती है आखिर क्यूं ये दुनिया राधा कृष्ण को पूज कर भी मोहब्बत की भाषा नहीं समझती है मोहब्बत तो पूजा है न फिर क्यूं ये दुनिया इसे कलंक कहती है ©कनिष्का #दोगली_दुनिया