Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार की दुहाई देता है जमाना पर समय आने पे साथ नह

प्यार की दुहाई देता है
 जमाना
पर समय आने पे साथ नहीं
प्यार करने वालो को सिवाए तिरिष्कार के
 ये दुनिया कुछ नही देती है
कभी किसी को जान से मार डालने की धमकी देकर 
डराया जाता है 
तो कभी किसी को जिमेदारियो के बोझ तले दबाया जाता है 
तो कभी भावनाओ में उलझाकर फुसलाया जाता है 
 गर कोई पा भी ले लड़ कर 
अपनी मोहब्बत को इस ज़माने में
 तो उम्र भर उसे भाग जाने का ताना देती हैं 
चाहे वो मर भी मिटे अपने परिवार की खुशियों के लिए
 फिर भी उसे मरते दम तक सम्मान के लिए तरसा देती है 
आखिर क्यूं ये दुनिया राधा कृष्ण को पूज कर भी
मोहब्बत की  भाषा नहीं समझती है
मोहब्बत तो पूजा है न
 फिर क्यूं ये दुनिया इसे कलंक कहती है

©कनिष्का #दोगली_दुनिया
प्यार की दुहाई देता है
 जमाना
पर समय आने पे साथ नहीं
प्यार करने वालो को सिवाए तिरिष्कार के
 ये दुनिया कुछ नही देती है
कभी किसी को जान से मार डालने की धमकी देकर 
डराया जाता है 
तो कभी किसी को जिमेदारियो के बोझ तले दबाया जाता है 
तो कभी भावनाओ में उलझाकर फुसलाया जाता है 
 गर कोई पा भी ले लड़ कर 
अपनी मोहब्बत को इस ज़माने में
 तो उम्र भर उसे भाग जाने का ताना देती हैं 
चाहे वो मर भी मिटे अपने परिवार की खुशियों के लिए
 फिर भी उसे मरते दम तक सम्मान के लिए तरसा देती है 
आखिर क्यूं ये दुनिया राधा कृष्ण को पूज कर भी
मोहब्बत की  भाषा नहीं समझती है
मोहब्बत तो पूजा है न
 फिर क्यूं ये दुनिया इसे कलंक कहती है

©कनिष्का #दोगली_दुनिया
kanishkarathore9324

kanishka

Bronze Star
Growing Creator