Nojoto: Largest Storytelling Platform

**************************************** वर दे !मा

****************************************
वर दे !माँ भक्ति से मन भर दे
दुर्गुण से दूर हमें पावन कर दे

शैल पुत्री मां तु पहाड़ो वाली
चंडी बन असुरों का वध कर दे
वर दे !मां भक्ति से मन भर दे

मां शारदे तुम दुर्गा विंध्यवासिनी
हम भक्तों के सब दुख को हर.दे
वर दे ! माँ भक्ति से मन भर दे

अद्भुत छटा लाल चुनर वाली 
जीवन में खुशियोँ के रंग भर दे
वर दे ! माँ भक्ति से मन भर दे

जगजननी जगदंबा शेरा वाली
वाणी में बसो मेरे ऐसा स्वर दे
वर दे !माँ भक्ति से मन भर दे

संजय श्रीवास्तव
बुरहानपुर (म•प्र•)
#साहित्य_सागर वर दे
****************************************
वर दे !माँ भक्ति से मन भर दे
दुर्गुण से दूर हमें पावन कर दे

शैल पुत्री मां तु पहाड़ो वाली
चंडी बन असुरों का वध कर दे
वर दे !मां भक्ति से मन भर दे

मां शारदे तुम दुर्गा विंध्यवासिनी
हम भक्तों के सब दुख को हर.दे
वर दे ! माँ भक्ति से मन भर दे

अद्भुत छटा लाल चुनर वाली 
जीवन में खुशियोँ के रंग भर दे
वर दे ! माँ भक्ति से मन भर दे

जगजननी जगदंबा शेरा वाली
वाणी में बसो मेरे ऐसा स्वर दे
वर दे !माँ भक्ति से मन भर दे

संजय श्रीवास्तव
बुरहानपुर (म•प्र•)
#साहित्य_सागर वर दे