किस बात का गुरुर लीये अब भी चल रहे हो तुम, ज़िन्दगी को मौत के इतने करीब जब देख ही रहे हो तुम! सुनों बदल लो अब तो जीने का सलीका दोस्त क्यों जाते-जाते भी बेफ़िज़ूल का रोब लिए फ़ीर रहे हो तुम!! सब धरा रह जाना है इस धरा में ही, ज़िन्दगी का ये खेल शायद अब भी नहीं समझना चाह रहे हो तुम !! ©PujaKumari✍️ #sunrays #ज़िन्दगी #कहानी #अच्छा #इंसान #betherealyou #Nojoto