Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोकने से रूकते नहीं आँसू दिन रात मेरी आंखे टूटे हु

रोकने से रूकते नहीं आँसू दिन रात मेरी आंखे टूटे हुए बांध की तरह बहती 
है. 
उगते सूरज से लेकर ढलते सूरज तक मेरी नजर तेरी राहो पर रहती है. 
मुमकिन नहीं बिना तेरे पर फिर भी मिनते इस दिल से धडकने की करता हूँ. 
काश चल पडे तेरे कदम मेरे घर की तरफ मैं खुदा से दुआ तेरे बटकने की करता हूँ.

©Singh Manpreet बटकने 

#freebird
रोकने से रूकते नहीं आँसू दिन रात मेरी आंखे टूटे हुए बांध की तरह बहती 
है. 
उगते सूरज से लेकर ढलते सूरज तक मेरी नजर तेरी राहो पर रहती है. 
मुमकिन नहीं बिना तेरे पर फिर भी मिनते इस दिल से धडकने की करता हूँ. 
काश चल पडे तेरे कदम मेरे घर की तरफ मैं खुदा से दुआ तेरे बटकने की करता हूँ.

©Singh Manpreet बटकने 

#freebird