Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़लज़लों को ज़िद है मेरी बुनियाद हिलाने की। ऐसा वक्त

ज़लज़लों को ज़िद है
मेरी बुनियाद हिलाने की।
ऐसा वक्त कभी नहीं आयेगा
ज़िद न कर मुझे गिराने की।।

चिराग हूँ जलता रहूँगा
हवा में औकात नहीं बुझाने की।
मैं खुद एक बवंडर हूँ
हसरत मत कर मुझे मिटाने की।।
 
दरख़्त हूँ बड़ा सख़्त हूँ
कोई सूरत नहीं उखड़ जाने की।
ताकत किसी तूफ़ां में नहीं
 मेरी कश्ती को डुबाने की।।
#जय_हिंदुत्व 💪
#जय_हिन्दू🚩
#जय_भारत❤️
🌻शुभ प्रभात दोस्तों 🌻

©Anand Jha #शुभप्रभातदोस्तों
ज़लज़लों को ज़िद है
मेरी बुनियाद हिलाने की।
ऐसा वक्त कभी नहीं आयेगा
ज़िद न कर मुझे गिराने की।।

चिराग हूँ जलता रहूँगा
हवा में औकात नहीं बुझाने की।
मैं खुद एक बवंडर हूँ
हसरत मत कर मुझे मिटाने की।।
 
दरख़्त हूँ बड़ा सख़्त हूँ
कोई सूरत नहीं उखड़ जाने की।
ताकत किसी तूफ़ां में नहीं
 मेरी कश्ती को डुबाने की।।
#जय_हिंदुत्व 💪
#जय_हिन्दू🚩
#जय_भारत❤️
🌻शुभ प्रभात दोस्तों 🌻

©Anand Jha #शुभप्रभातदोस्तों
anandjha8181

Anand Jha

New Creator