यूँ तो ईश्वर की कृपा से झोली भर मिला मेरे हमदम मेरे दोस्त जबसे तू आ मिला। सूना दिल का कोना अब जा के खिला मेरी ज़िंदगी को ध्येय मिला नया सिला खुशनसीब हैं वो जिन्हें सच्चा दोस्त मिला तुझ जैसे कृष्ण को मुझसा सुदामा मिला। आज भी तुम जैसे होते हैं सच्चे मित्र सखा जब ज़रूरत हुई, तू मेरे साथ खड़ा मिला! ईश्वर का आभारी हूँ जो तुझसा दोस्त मिला कोयले की खान से जैसे तराशा हीरा मिला यूँ तो ईश्वर की कृपा से झोली भर मिला मेरे हमदम मेरे दोस्त जबसे तू आ मिला। सूना दिल का कोना अब जा के खिला मेरी ज़िंदगी को ध्येय मिला नया सिला खुशनसीब हैं वो जिन्हें सच्चा दोस्त मिला तुझ जैसे कृष्ण को मुझसा सुदामा मिला।