“दिल का फ़साना” दिल का एक ही फ़साना अपने दिल में है बसाना तुम्हें अपने करीब है लाना। लिखेंगें हम अपना हर दिल का फ़साना याद करे तुम्हें हमें ये सारा ज़माना। दिल और आईना का एक ही अफसाना आखिर में टूट कर बिखर जाना कभी कभी गम का होता है फ़साना। मेरे आगे तेरी मोहब्बत है तेरे आगे सारा ज़माना। प्यार जिंदगी का एक अफसाना इसका अपना ही अलग तराना। मिलेंगे सिर्फ आंसू फिर भी हर कोई इसका दीवाना।। #KKSC21 #collabwithकोराकागाज़ #कोराकागाज़ #दिलकाफ़साना #विशेषप्रतियोगिता