Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कर में धनुष बाण ,सिर पर जटाजूट धारी, प

White कर  में  धनुष  बाण ,सिर  पर  जटाजूट  धारी,
पिता वचन निभाने हेतु वन वन भटके त्रिपुरारी।

भूत  भविष्य  वर्तमान  के  ज्ञाता  ज्ञानी  अंतर्यामी
मानव को मर्यादित बनने हेतु ये  कैसी  रचना  रच  डारी।

किया  साथ  मानवों  दानवों  और  वानरों  संग,
सबको पाठ क्षमा दया त्याग और प्रेम का पढाया।

राजा  हो  जीवन  जिया  संन्यासी  का,
पद मान है मित्था कर्म कर्त्वय प्रधान का।

हमें मिला संदेश ,,,,,,,,,जीवन प्रभू उपकार है,
ना जाने दो व्यर्थ इसे कर सको तो परमार्थ और उपकार करो।
अल्फ़ाज मेरे✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #ramnavmi 
आप सभी नोजोटो परिवार के सदस्यों को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
#रामनवमी 
#भक्ति 
#रामजन्म SHAYAR (RK) R K Mishra " सूर्य " एक अजनबी tannu Poonam Suyal
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon45

#ramnavmi आप सभी नोजोटो परिवार के सदस्यों को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। #रामनवमी #भक्ति #रामजन्म @SHAYAR (RK) @R K Mishra " सूर्य " @एक अजनबी @tannu @Poonam Suyal

747 Views