Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर शाम तुम खवाबो में आया करते हो, खिल्ति चांदनी सा

हर शाम तुम खवाबो में आया करते हो,
खिल्ति चांदनी सा मुस्कुराया करते हो।
ना प्यार हो तुम ना पराए हो,
बस हमारे दिल के अंजाने से साए हो।
पास आओ जरा दिल कि भात बताए तुम्हें,
कैसे धड़कता है दिल ये भी सुनाए तुम्हें।
इससे पहले कि हमारे ख्वाब टूट जाए,
इससे पहले कि हमारे दिल रुठ जाए,
एक दुसरे कि यादों में खो जाए इस कदर,
जिंदगी के सारे गमों को भूल जाए इस कदर,
ना रहे कोई पूरानी यादें,
ना रहे कोई जमाने का डर,
चारो तरफ हो बस तेरे प्यार का साया,
तेरी यादों में डूबे रहे यू ही हर पहर।
बस इतनी गुजारिश है उस खूदा से,
इसस प्यार को किसीकी नजर ना लग जाए,
वो पल कभी मुकमम्ल ना हो,
जब हमारे प्यार का ये दस्तूर खत्म हो जाए।


     #openminded #randomthought #lovequotes #yqlovers #yqbaba #yqdidi #yqtales
हर शाम तुम खवाबो में आया करते हो,
खिल्ति चांदनी सा मुस्कुराया करते हो।
ना प्यार हो तुम ना पराए हो,
बस हमारे दिल के अंजाने से साए हो।
पास आओ जरा दिल कि भात बताए तुम्हें,
कैसे धड़कता है दिल ये भी सुनाए तुम्हें।
इससे पहले कि हमारे ख्वाब टूट जाए,
इससे पहले कि हमारे दिल रुठ जाए,
एक दुसरे कि यादों में खो जाए इस कदर,
जिंदगी के सारे गमों को भूल जाए इस कदर,
ना रहे कोई पूरानी यादें,
ना रहे कोई जमाने का डर,
चारो तरफ हो बस तेरे प्यार का साया,
तेरी यादों में डूबे रहे यू ही हर पहर।
बस इतनी गुजारिश है उस खूदा से,
इसस प्यार को किसीकी नजर ना लग जाए,
वो पल कभी मुकमम्ल ना हो,
जब हमारे प्यार का ये दस्तूर खत्म हो जाए।


     #openminded #randomthought #lovequotes #yqlovers #yqbaba #yqdidi #yqtales