वो दूर का सितारा जो टूट कर बिखरा माना था उसको दिल का टुकड़ा देखा था उसमें माँ का मुखडा रात को छत की मुंडेर से उसको तकना ढेर सारे सवालों के जवाब उसे पूछना वो एक बार टिमटिमाए तो ना समझ कर उदास होना वो दो बार टिमटिमाए तो हाँ समझ कर मुस्कुराना वो दूर का सितारा मेरी आस्था का सहारा। #Star #माँ_बाप_का_प्यार #मासुमियत #अहसास #आस्था #तारे जव हमारा कोई अपना तारा बन के आसमान में चमकता है 🙁🙁