Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्ती? तुम मुझे दोस्ती न सिखाओ , सज्जन! क्युकी,

  दोस्ती?
तुम मुझे दोस्ती न सिखाओ , सज्जन!
क्युकी,
एक सच्चा दोस्त कभी भी उससे   
उसकी गलतीया छुपाए नहीं!
और ना ही उन गलतीयो मे दे सांथ ।

श्रद्धा?
तुम मुझे श्रद्धा न सिखाओ , सज्जन!
माता पिता की
तुम करते नहीं, 
उनको हकीकत से जब रखते दूर 
दाल के पर्दा।
सिर्फ़ पाव चुना?
मैं न मानू होती श्रद्धा ।

प्यार?
तुम मुझे प्यार न सिखाओ , सज्जन!
जो बने झूठ के बुनियाद मे,
देहलीज़ मे मिले हमेशा तोहफा,
 केवल,
खुदगर्ज का!
 #hindi #lesson #hate #love#respect #friendship#दोस्ती #श्रद्धा
  दोस्ती?
तुम मुझे दोस्ती न सिखाओ , सज्जन!
क्युकी,
एक सच्चा दोस्त कभी भी उससे   
उसकी गलतीया छुपाए नहीं!
और ना ही उन गलतीयो मे दे सांथ ।

श्रद्धा?
तुम मुझे श्रद्धा न सिखाओ , सज्जन!
माता पिता की
तुम करते नहीं, 
उनको हकीकत से जब रखते दूर 
दाल के पर्दा।
सिर्फ़ पाव चुना?
मैं न मानू होती श्रद्धा ।

प्यार?
तुम मुझे प्यार न सिखाओ , सज्जन!
जो बने झूठ के बुनियाद मे,
देहलीज़ मे मिले हमेशा तोहफा,
 केवल,
खुदगर्ज का!
 #hindi #lesson #hate #love#respect #friendship#दोस्ती #श्रद्धा