किसी भी लड़की के लिए यह हरगिज़ मुनासिब नहीं कि वो अपनी मोहब्बत साबित करने के लिए किसी को अपने जिस्म तक पहुँचने का हक दे , अगर लड़का मोहब्बत आज़माने के लिए किसी लड़की से सबूत के तौर पर उसका जिस्म मांगता है तो उस लड़की को चाहिए की वो उस लड़के से कहे कि सबसे पहले तुम मुझसे सबके सामने शादी करके अपनी मोहब्बत साबित करो , फिर मैं पूरी जिंदगी के लिए अपना जिस्म सिर्फ और सिर्फ तुम्हें सौंप कर अपनी बेइंतहा और सच्ची मोहब्बत साबित करूंगी ! ग़लत लगे तो मुझे माफ कीजिएगा.... ©Shahab #आज़माने