Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा आठवां पत्र मेरे ही नाम है... लंबा है दिल करे

मेरा आठवां पत्र
मेरे ही नाम है...
लंबा है
दिल करे तो पढ़िएगा
मेरा मन लिख देने के बाद
बहुत हल्का हो गया है।। प्रिय कुलभूषण अरोड़ा,
प्रश्नों का चक्रव्यूह....
फरवरी 2015 PET scan मशीन पर स्कैनिनिग होते होते,एक प्रश्न पूछा गया* क्या आपको recently कोई चोट लगी है, तीन बार पूछे जाने पर थोड़ी anxiety स्वाभाविक थी।
मगर मेरे बराबर पूछने पर की मामला क्या किसी ने उत्तर नहीं दिया। उत्तर आया शाम के 7 बजे जब बेटा स्कैन की रिपोर्ट ले कर आया, और उसका लटका हुआ चेहरा निराशा झलकता दिखा। रिपोर्ट देखी मेरा भी माथा घूम गया, Nasopharyngeal tumour has be resolved 
but there is a spot on third rib of left side with SUV 3.6।।
बार बार पढ़ा, कुछ बदला नहीं बदला तो दिमाग जो सीधा इस निष्कर्ष पे जा पहुंचा कि फिर से Chemo/Radiation होगी साथ में फैमिली डॉक्टर की क्लिनिक है हड़बड़ी में उन्हें रिपोर्ट दिखाई उन्होंने कहा कि more chemo/radiation.
जाने क्यों उस दिन बहुत गुस्सा आ रहा था, मुझे किसी से बात करनी होगी तुरंत इसके बारे में ... मगर किससे..करूं ये तो कोई oncologist ही बताएगा, मैंने निर्णय लिया की आज ये सोच का तूफान रुकने वाला नहीं और मैं सो जाना चाहता था की अब सुबह ही सोचूंगा क्योंकि इस समय जो भी सोचूंगा सिर्फ negative होगा दो गोली नींद ने सुला तो दिया मगर शायद अचेतन मन सोचता रहा होगा सुबह उठते तो जो पहला ख्याल आया वो ये कि मुझे एक ऐसे Oncologist की हेल्प चाहिए जिससे सिर्फ advice le सकूं,और झट से वो नाम भी याद आ गया, गूगल से नंबर ढूंढा और कॉल किया, 10 बजने से 15 मिनट पहले ही क्लिनिक जा पहुंचा,15 मिनट के 900 सेकंड इतने लंबे लगे न कि जान निकलने को हो रही थी।
dr.Singhal ने देखते ही पहचान लिया, आपको wife को CA esophagus था ना.... अरे 15 साल पुरानी बात याद इन्हें...मन को थोड़ी सी राहत हुई, वो रिपोर्ट पड़ कर स्कैन देख रहे और मैं उनके चेहरे और आंखों में उठती प्रतिक्रिया...कोई 5 मिनट के बाद उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट 50/50 है...ये spot malignant ho भी सकता है और नहीं भी, वैसे आप अपने treating doctors को मिलिए, मेरे हिसाब से tou you should wait for three months for another scan...
मेरा आठवां पत्र
मेरे ही नाम है...
लंबा है
दिल करे तो पढ़िएगा
मेरा मन लिख देने के बाद
बहुत हल्का हो गया है।। प्रिय कुलभूषण अरोड़ा,
प्रश्नों का चक्रव्यूह....
फरवरी 2015 PET scan मशीन पर स्कैनिनिग होते होते,एक प्रश्न पूछा गया* क्या आपको recently कोई चोट लगी है, तीन बार पूछे जाने पर थोड़ी anxiety स्वाभाविक थी।
मगर मेरे बराबर पूछने पर की मामला क्या किसी ने उत्तर नहीं दिया। उत्तर आया शाम के 7 बजे जब बेटा स्कैन की रिपोर्ट ले कर आया, और उसका लटका हुआ चेहरा निराशा झलकता दिखा। रिपोर्ट देखी मेरा भी माथा घूम गया, Nasopharyngeal tumour has be resolved 
but there is a spot on third rib of left side with SUV 3.6।।
बार बार पढ़ा, कुछ बदला नहीं बदला तो दिमाग जो सीधा इस निष्कर्ष पे जा पहुंचा कि फिर से Chemo/Radiation होगी साथ में फैमिली डॉक्टर की क्लिनिक है हड़बड़ी में उन्हें रिपोर्ट दिखाई उन्होंने कहा कि more chemo/radiation.
जाने क्यों उस दिन बहुत गुस्सा आ रहा था, मुझे किसी से बात करनी होगी तुरंत इसके बारे में ... मगर किससे..करूं ये तो कोई oncologist ही बताएगा, मैंने निर्णय लिया की आज ये सोच का तूफान रुकने वाला नहीं और मैं सो जाना चाहता था की अब सुबह ही सोचूंगा क्योंकि इस समय जो भी सोचूंगा सिर्फ negative होगा दो गोली नींद ने सुला तो दिया मगर शायद अचेतन मन सोचता रहा होगा सुबह उठते तो जो पहला ख्याल आया वो ये कि मुझे एक ऐसे Oncologist की हेल्प चाहिए जिससे सिर्फ advice le सकूं,और झट से वो नाम भी याद आ गया, गूगल से नंबर ढूंढा और कॉल किया, 10 बजने से 15 मिनट पहले ही क्लिनिक जा पहुंचा,15 मिनट के 900 सेकंड इतने लंबे लगे न कि जान निकलने को हो रही थी।
dr.Singhal ने देखते ही पहचान लिया, आपको wife को CA esophagus था ना.... अरे 15 साल पुरानी बात याद इन्हें...मन को थोड़ी सी राहत हुई, वो रिपोर्ट पड़ कर स्कैन देख रहे और मैं उनके चेहरे और आंखों में उठती प्रतिक्रिया...कोई 5 मिनट के बाद उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट 50/50 है...ये spot malignant ho भी सकता है और नहीं भी, वैसे आप अपने treating doctors को मिलिए, मेरे हिसाब से tou you should wait for three months for another scan...