Nojoto: Largest Storytelling Platform

कॉफी दिनों बाद... आज कुछ लिखने की कोशिश कर रहा हूं

कॉफी दिनों बाद...
आज कुछ लिखने की कोशिश कर रहा हूं मैं,
जीना तो चाहता हूं , पर
फिर भी तुम्हे सोंचकर पल-पल मर रहा हूं मैं,
अक्सर छुपी होती थीं हमारी बातें, मेरी ग़ज़लों में,
जो आप से कभी कहने को बेताब था ये दिल,
आज उन्ही बातों को खुद से छुपा रहा हूं मैं...
ऐसा लगता है मेरी जान ,
अब अवसाद में जा रहा हूं मैं ।।
अक्सर लिखा करता था किसी अपने के लिए...
आज उसी ,
हो चुके अजनबी के लिए लिख रहा हूं मैं।।
हाथ में कलम पकड़े, 
पुरानी यादों को दोहरा रहा हूं मैं...
कॉफी दिनों बाद कोशिश की है तुम्हें 
लिखने की...
फिर भी एक अल्फाज़ तक 
नहीं लिख पा रहा हूं मैं...

©अन्यांश
  शायरी तुम्हारे नाम की.....
#writer #Love #Nojoto #Shayari #Dosti

शायरी तुम्हारे नाम की..... #writer Love Nojoto #Shayari #Dosti

90 Views