Nojoto: Largest Storytelling Platform

  सच कहा तुमने हर बात बताने से समझा जाए तो इश्क ही

 
सच कहा तुमने
हर बात बताने से समझा जाए तो इश्क ही क्या
कई बार आंखें भी किताब बन जाती है।
पर तुम तो वो भी नहीं पढ़ पाई 
क्या इसे ही मोहब्बत कहते है ??

सच कहा तुमने 
वक्त बहता है ठहरता नहीं ,
पर कुछ लम्हें दिल के जमीन पर अंकित रह जाते है।
प्यार पा लेना ही मोहब्बत का नाम होता 
तो ग़म ही क्या था
पर कई बार दूरियां भी मोहब्बत की परिभाषा बदल देती है।।

©Ankit yadav #mobileaddict
 
सच कहा तुमने
हर बात बताने से समझा जाए तो इश्क ही क्या
कई बार आंखें भी किताब बन जाती है।
पर तुम तो वो भी नहीं पढ़ पाई 
क्या इसे ही मोहब्बत कहते है ??

सच कहा तुमने 
वक्त बहता है ठहरता नहीं ,
पर कुछ लम्हें दिल के जमीन पर अंकित रह जाते है।
प्यार पा लेना ही मोहब्बत का नाम होता 
तो ग़म ही क्या था
पर कई बार दूरियां भी मोहब्बत की परिभाषा बदल देती है।।

©Ankit yadav #mobileaddict
ankityadav4340

Ankit yadav

New Creator