सोचा था मैंने , तू महताब होगा, पर तू तो आफताब निकला.. जला कर खाख कर दिया मुझे , अपनी पनाह में लेकर , तू तो एक दगाबाज़ निकला.. वादों वफाओं का जाल तूने ऐसा बुना, करके यकीन तेरे प्यार पर मर मिटी तुझपर, मुझे प्यार में लूटता देखकर मुझसे दूर चला गया, तू तो ऐसा जालसाज़ निकला.... ©kalpana srivastava #dagabaaz #soulmate