Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत गुमनाम हैं वफ़ा के रास्ते तुम भी लापता मैं भी

बहुत गुमनाम हैं वफ़ा के रास्ते
तुम भी लापता मैं भी लापता
गुमनाम मोहब्बत के रास्तों 
पर हम चले साथ गुमनाम वफ़ा लेकर 
ना सही रास्ता मिला ना मिली मंजिल 
भटक गए उन रास्तों पर
मेरी गुमनाम वफ़ा मेरी खामोशियों में कहीं
तेरी मोहब्बत ज़ाहिर मेरे हर लफ़्ज़ों में
गुमनाम मेरी वफ़ा रही बेवफाई के चर्चे 
आम हो बदनाम कर गई मुझे
मैं गुमनाम अपनी वफ़ा 
राज़ रखना चाहती थी
नाम तेरा चेहरे पर मेरे 
दुनिया से छुपा ना सकी
गुमनाम मेरी वफ़ा रहा सपना ही मेरा
अब तो हक़ीक़त होने से रहा
हमारी वफ़ा तेरे लिए गुमनाम रखी मुझे
वरना हमने मशहूर होने में कमी नहीं छोड़ी हमने। ♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
बहुत गुमनाम हैं वफ़ा के रास्ते
तुम भी लापता मैं भी लापता
गुमनाम मोहब्बत के रास्तों 
पर हम चले साथ गुमनाम वफ़ा लेकर 
ना सही रास्ता मिला ना मिली मंजिल 
भटक गए उन रास्तों पर
मेरी गुमनाम वफ़ा मेरी खामोशियों में कहीं
तेरी मोहब्बत ज़ाहिर मेरे हर लफ़्ज़ों में
गुमनाम मेरी वफ़ा रही बेवफाई के चर्चे 
आम हो बदनाम कर गई मुझे
मैं गुमनाम अपनी वफ़ा 
राज़ रखना चाहती थी
नाम तेरा चेहरे पर मेरे 
दुनिया से छुपा ना सकी
गुमनाम मेरी वफ़ा रहा सपना ही मेरा
अब तो हक़ीक़त होने से रहा
हमारी वफ़ा तेरे लिए गुमनाम रखी मुझे
वरना हमने मशहूर होने में कमी नहीं छोड़ी हमने। ♥️ Challenge-699 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।