Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो तो चले जायेंगे किसी और के साथ, अपना सुख दुख भी

वो तो चले जायेंगे किसी और के साथ,
अपना सुख दुख भी बाट लेंगे उनके साथ,
देर अबेर ही सही एक  दिन तो भूल ही जायेंगे ,
हम तो रो भी नहीं सकते किसी के सामने,
अपना हाल कह भी ना पाएंगे किसी के सामने ,
दर्द का अंबार भरा है सीने में,
रोकते रोकते कुछ तो छलक ही जाता आशुओं के रूप में,
इनको छिपाने हमारे बस की बात नहीं।

©Tarkeshav Sharma
  #KhoyaMan #Love #लव❤ #ishq #Bhichadna #doori