Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाव शब्द से ज्यादा मजबूत होता है, शब्द तब प्रभाव

भाव शब्द से ज्यादा मजबूत होता है, 
शब्द तब प्रभाव डालता है जब वो बोला 
जाता है परंतु भाव का प्रभाव आपके 
आचरण, विचार और क्रियाकलापों में 
परिलक्षित होता है ।
भाव की भाषा मूक होती है जो बेहद 
प्रभावशाली और सामर्थ्यवान होती है !
भाव से भावना, भावना से कामना और 
कामना से ही कार्यसिद्धि और आर्थिक, 
मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक सन्तुष्टि 
मिलती हैं ।
कमाल की बात तो यह है कि हम सब 
नकली व्यवहार और भाव को प्रदर्शित 
करने में पारंगत हो चुके हैं...बदलिये इस 
आदत को आपकी जिन्दगी किसी स्वर्ग से 
कम नहीं होगी !
✍️uvsays✍️
MTV_89 #Emotions 
#chnage 
#words 
#Love 
#behavior
भाव शब्द से ज्यादा मजबूत होता है, 
शब्द तब प्रभाव डालता है जब वो बोला 
जाता है परंतु भाव का प्रभाव आपके 
आचरण, विचार और क्रियाकलापों में 
परिलक्षित होता है ।
भाव की भाषा मूक होती है जो बेहद 
प्रभावशाली और सामर्थ्यवान होती है !
भाव से भावना, भावना से कामना और 
कामना से ही कार्यसिद्धि और आर्थिक, 
मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक सन्तुष्टि 
मिलती हैं ।
कमाल की बात तो यह है कि हम सब 
नकली व्यवहार और भाव को प्रदर्शित 
करने में पारंगत हो चुके हैं...बदलिये इस 
आदत को आपकी जिन्दगी किसी स्वर्ग से 
कम नहीं होगी !
✍️uvsays✍️
MTV_89 #Emotions 
#chnage 
#words 
#Love 
#behavior