Unsplash #बहुत साल नहीं हुए है , शिक्षित लोगों के द्वारा ज्ञान को समाज उत्थान में समाज के हांसिए पे खड़े युवाओं को प्रोत्साहित किया जाता था आज सगे संबंधियों को भी पैर में जंजीर तब तक डाला जाता है , जब तक वह successful नहीं हो जाते है ! (आज न ज्ञान देना चाहते न ही लेना ) 30 वर्षों में बहुत कुछ बदला और सबसे ज्यादा जो परिवर्तन हुआ वह एक- दुसरे के प्रति नफ़रत ©Mishra Agency #Book प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स