Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर रोज़ खुदमें जितनी उतर रही हूँ मैं... बेहतर बनक

हर रोज़ खुदमें जितनी उतर रही हूँ मैं... 
बेहतर बनके उतनी ही उभर रही हूँ मैं... 
हैं खामियां मुझमे ,कि वाक़िफ़ भी हूँ मगर
आहिस्ता ही सही पर सुधर रही हूँ मैं... 
क्यों सोचती हूँ इतना कि सोच भी परेशान है
इस बात को कर बेअसर रही हूँ मैं... 
कि कुछ किताबें गुज़रेंगी मुझसे होकर
कुछ किताबों से अब गुज़र रही हूँ मैं...

©Ankita Tantuway Exploring myself✨... 
#selflove 
#Life 
#beingproductive
#beingankita
हर रोज़ खुदमें जितनी उतर रही हूँ मैं... 
बेहतर बनके उतनी ही उभर रही हूँ मैं... 
हैं खामियां मुझमे ,कि वाक़िफ़ भी हूँ मगर
आहिस्ता ही सही पर सुधर रही हूँ मैं... 
क्यों सोचती हूँ इतना कि सोच भी परेशान है
इस बात को कर बेअसर रही हूँ मैं... 
कि कुछ किताबें गुज़रेंगी मुझसे होकर
कुछ किताबों से अब गुज़र रही हूँ मैं...

©Ankita Tantuway Exploring myself✨... 
#selflove 
#Life 
#beingproductive
#beingankita