Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुप्रभात गुरुमां "जो बनाए हमें मानव और दे सही गलत

सुप्रभात गुरुमां 
"जो बनाए हमें मानव और दे सही गलत की पहचान
भाग्य के उन निर्माताओं को हम करते हैं कोटि कोटि नमन।" 🙏
 आपने मुझे ऐसे राह पर चलना सिखाया है जैसे एक छोटे से बच्चे को ऊंगली पकड़कर चलना सिखाया जाता है।  
गुरु की ख़ोज बहुत मुश्किल होती है और गुरू भी शिष्य को खोजता रहता है लेकिन यहां ख़ोज समाप्त हुई। गुरु हमारे लिए वही होता है जो हमें सही ज्ञान दे और आपने हमेशा से ही सही मुझे सही ज्ञान दिया है। हमेशा guide करने के लिए और साथ देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आशा करती हूं कि ये साथ हमेशा यूं ही बना रहे। यूं ही मुस्कुराती रहिए।
धन्यवाद

©Musafir
  #Ambitions #gurugobindsingh