Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क के चाल में चलता ही जाता हैं सच को झूठ और झूठ

इश्क के चाल में चलता ही जाता हैं
सच को झूठ और झूठ को सच बताता है।
किसी के चाहत में सब-कुछ भुल जाता है।
सही और ग़लत का पहचान नहीं कर पाता है।
ये इश्क चीज ही ऐसी है,
जब तक ना हो अपने आगोश में बुलाता है।
और हो जाए तो हर बात पर रुलाता है।
किसी ने सच ही कहा है, वक्त सबका आता है।
पर वक्त की आवाज हर कोई कहा सुन पाता है।
इश्क की चाल में चलता ही जाता है।
पर वक्त की आवाज हर कोई कहा सुन पाता है by Karan Tiwari
इश्क के चाल में चलता ही जाता हैं
सच को झूठ और झूठ को सच बताता है।
किसी के चाहत में सब-कुछ भुल जाता है।
सही और ग़लत का पहचान नहीं कर पाता है।
ये इश्क चीज ही ऐसी है,
जब तक ना हो अपने आगोश में बुलाता है।
और हो जाए तो हर बात पर रुलाता है।
किसी ने सच ही कहा है, वक्त सबका आता है।
पर वक्त की आवाज हर कोई कहा सुन पाता है।
इश्क की चाल में चलता ही जाता है।
पर वक्त की आवाज हर कोई कहा सुन पाता है by Karan Tiwari
karantiwari4844

Karan Tiwari

New Creator