बहुत ही तन्हा यूंँही ज़िंदगी कांँटा है हमने। हर दर्द को अपने सीने से लगाया है हमने।। अब मेरी खामोशियांँ चित्कार करने लगीं हैं। ज़िंदगी ने आसमान सर पर उठाने को मजबूर कर दी है।। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_281 👉 आसमान सिर पर उठाना मुहावरे का अर्थ ---- शोर मचाना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।