Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे भी जीना ही तो है... परिस्थितियां चाहिए कैसी

कैसे भी जीना ही तो है...


परिस्थितियां चाहिए कैसी भी हो सामने,
मगर इंसान को कैसे भी जीना ही तो है।
रखकर यकीन तु खुदपर इस जिंदगी में,
चलते रहना तु इन राहों पर मंजिल तक।
कांटे, पत्थर, प्यार, धोखा सब मिलेगा,
मगर खुद को कभी कमजोर मत करना।
बढ़ते रहना रे पंछी तु सफर में हरदम,
मत करना तु उदास यूं ही कभी खुदको।
देख कभी जिंदगी की इन राहों को तु,
जितना तपेगा राहों में उतना ही पाएगा।
आ उड़ चल दूर कहीं इस दुनियां से तु,
कर ले मुकाम हासिल अपनी जिंदगी का।

©Manish Singh #Poetry #inspirationalpoetry #inspirationalquotes #inpirational_lines #Life #lifelessons  #lifegoals #LifeIsBeautiful  #Life_Story #mk847698
कैसे भी जीना ही तो है...


परिस्थितियां चाहिए कैसी भी हो सामने,
मगर इंसान को कैसे भी जीना ही तो है।
रखकर यकीन तु खुदपर इस जिंदगी में,
चलते रहना तु इन राहों पर मंजिल तक।
कांटे, पत्थर, प्यार, धोखा सब मिलेगा,
मगर खुद को कभी कमजोर मत करना।
बढ़ते रहना रे पंछी तु सफर में हरदम,
मत करना तु उदास यूं ही कभी खुदको।
देख कभी जिंदगी की इन राहों को तु,
जितना तपेगा राहों में उतना ही पाएगा।
आ उड़ चल दूर कहीं इस दुनियां से तु,
कर ले मुकाम हासिल अपनी जिंदगी का।

©Manish Singh #Poetry #inspirationalpoetry #inspirationalquotes #inpirational_lines #Life #lifelessons  #lifegoals #LifeIsBeautiful  #Life_Story #mk847698
manishsingh1324

Manish Singh

New Creator