Nojoto: Largest Storytelling Platform

भ्रूण हत्या VS दहेज दहेज को मिटा ना सके तो बेटी क

भ्रूण हत्या VS दहेज

दहेज को मिटा ना सके तो
बेटी को ही मार दिया
अगर आ भी गई 
इस दुनियां में तो
कम ही प्यार किया
ससुराल में जाकर काम करना है
इसलिए मायके में भी छोटी उम्र से ही
घर को संभाल लिया
जब ससुराल में प्यार नहीं मिलेगा 
ये जानकर भी ससुराल के हिस्से का भी प्यार
मां बाप ने क्यों नहीं दिया 
बात लगती जरूर पुरानी है
फिर भी यह बहुत से घर की कहानी है

©Muskan (MJ)
  #दहेज