Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूं तो हमको मिले वर्षों बीत गए आज भी क्या तुम मुझे

यूं तो हमको मिले वर्षों बीत गए
आज भी क्या तुम मुझे याद करते हो।
जहां पहली बार मिले थे हम
वहां मेरे आने का इंतजार करते हो।
आज भी क्या महक जाती है सांसे तुम्हारी
उस पहले स्पर्श को याद करके
आज भी क्या आते हैं हम
रातों को तुम्हारे ख्वाबों में
या फिर मुझे भूलकर तुम 
किसी और की जिंदगी के
हमसफ़र बन गए हो।
सच सच बताना
मुझे याद करते हो या भूल गए हो।

©Nilam Agarwalla #आज_भी
यूं तो हमको मिले वर्षों बीत गए
आज भी क्या तुम मुझे याद करते हो।
जहां पहली बार मिले थे हम
वहां मेरे आने का इंतजार करते हो।
आज भी क्या महक जाती है सांसे तुम्हारी
उस पहले स्पर्श को याद करके
आज भी क्या आते हैं हम
रातों को तुम्हारे ख्वाबों में
या फिर मुझे भूलकर तुम 
किसी और की जिंदगी के
हमसफ़र बन गए हो।
सच सच बताना
मुझे याद करते हो या भूल गए हो।

©Nilam Agarwalla #आज_भी