वो गैरों से पूँछते हैं मेरे बारे में , पर मुझसे ही डरते हैं .. क्या खूब हैं मेरे महबूब भी , जो इस कदर प्यार करते हैं ! मैं जब दिखूँ ना नज़रों को उनकी , वो राह में मेरा इंतजार करते हैं ! क्या खूब हैं मेरे महबूब भी , जो इस कदर प्यार करते हैं !! कि सहम जाए दिल मेरा, वो अक्सर ऐसी बात करते हैं ! पर ड़ूब चुके हैं इश्क में मेरे , आहिस्ता ही सही पर इजहार करते हैं ! क्या खूब हैं मेरे महबूब भी , जो इस कदर प्यार करते हैं !! हम तो मिट गए थे उनकी पहली दफा नजर मिलते ही ... और वो भी हम पर अपनी जान निसार करते हैं ! क्या खूब हैं मेरे महबूब भी , जो इस कदर प्यार करते हैं !! वो चेहरे से मना पर नजरों से इकरार करते हैं ... हमारी ही तरह वो भी चुपके से दीदार करते हैं ! क्या खूब हैं मेरे महबूब भी जो इस कदर प्यार करते हैं !! #VED #Romantically#Love #thoughts#syahi2.0