प्यार और दोस्ती में अंतर क्यूं पूछते हो... आँखों से जादू का मंतर क्यूं पूछते हो..। तैरना गर हैं डूबने से मतलब मत रखो... दरिया से बार-बार समंदर क्यूं पूछते हो..। क़त्ल करना हैं और हाथ भी कांप रहॆ हैं... हमसे मशवरा लेके ख़ंजर क्यूं पूछते हो ..। तू सच हैं तो ये पसीना माथे पर कैसे... जरा सी बात भी हो अंदर क्यूं पूछते हो..। कहते तो हो हम आपके दिल में रहते हैं... फिर दुशमन से मेरा नंबर क्यूं पूछते हो..। अंतर