महंगाई छू रही हर दिन नया आसमान जीने को रोज़ होता है आदमी परेशान अपनी फसल बेचने को मर रहा किसान अपने वजूद को तरस रहा आम इंसान यहां कोई नहीं मानता देश का संविधान फिर भी सब कहते हमारा भारत देश है सबसे महान रोज़ टुकड़ो में कट रही है लाशें कहाँ हो रहा है औरत का सम्मान आप खुद बताए इस देश में साधारण इंसान होना अभिशाप है या है कोई वरदान 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🌟 हमारा भारत , सुनहरा भारत 🌟 आज काली गहनी रात है कल सवेरा जरूर होगा अगर यह देश नहीं बदला हमको उसको बदलना होगा